Dirty work was going on in the hotel, people from many states were involved,
पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 10 लोगों को किया गिरफ्तार
चंडीगढ़:- पंजाब पुलिस ने पठानकोट में होटलों में रेड कर दो इंटर स्टेट सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में 3 महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इंटर स्टेट सेक्स रैकेट को चलाने वाला मास्टरमाइंड हिमाचल के डलहौजी का रहने वाला है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के पुलिस टीमों ने डिफेंस रोड पर कुठेड़ गांव के पास अनमोल होटल में छापेमारी की. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस होटल में काफी दिनों से अवैध गतिविधियां जारी थीं. होटल में हिमाचल प्रदेश के डलहौजी निवासी सुभाष चौहान और उसका साथी विपन सेक्स रैकेट को चला रहे थे. दोनों गरीब महिलाओं को झूठा झांसा देकर होटल में लाते थे और उन्हें देह व्यापार के लिए मजबूर करते थे. इस मामले में एक महिला के खिलाफ थाना शाहपुर कंडी में मामला दर्ज किया गया है.
एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने हरियाल चक्की पुल के पास स्थित होटल विक्की राजू पर रेड कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. यह होटल विपिन कुमार लीज पर चला रहा था. होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट से जुड़े 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें होटल का भी मैनेजर शामिल है. आरोपियों में हिमाचल प्रदेश का चंबा निवासी विपन कुमार, अमरीक सिंह निवासी चंबा (हिमाचल), भोला निवासी अंबाला (हरियाणा), महेश कुमार निवासी मधुबनी (बिहार), पठानकोट निवासी विक्की और राजू, सिटी शाहपुरकंडी निवासी मोहित शर्मा के अलावा जालंधर और धारीवाल (गुरदासपुर) निवासी 2 महिलाएं शामिल हैं.इन मामलों में कार्रवाई के बाद पुलिस ने होटलों मालिकों को चेतावनी दी है कि वे इस तरह की गतिविधियों से दूर रहें. पुलिस ने कहा है कि वह होटलों की अब कड़ी निगरानी कर रही है, यदि कोई भी होटल मालिक ऐसा करते हुए पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इलाके के कई होटलों में भी चेकिंग की है|