Trending Now

Congress : भ्रष्ट भाजपा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए व्याकुल है जनता : अरविन्द सिंह

Rama Posted on: 2023-10-01 14:34:00 Viewer: 169 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Congress : भ्रष्ट भाजपा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए व्याकुल है जनता : अरविन्द सिंह Congress: People are desperate to show the corrupt BJP government the way out: Arvind Singh

 

Singrauli Congress: जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर अध्यक्ष अरविन्द सिंह चंदेल के नेतृत्व में चल रही जन आक्रोश सह यात्रा आज पांचवें दिन पहुंची हिर्रवाह ब्लाक के वार्ड-45 अमलोरी बस्ती, नौगढ़ एवं वार्ड 44 पचौर होते हर्दी व कुशमहरा पंचायतों एवं वार्ड 43 हिर्रवाह सिंगरौलिया में जहां मिल रहा अपार जनसमर्थन। 30 सितम्बर, 2023 को भारी बारिश के बाद भी कार्यकताओं में काफी उमंग और उत्साह देखने को मिला यात्रा कही रुकी नहीं वही सैकड़ों बाइक रैली एवं गाजे बाजे के साथ हजारों आम जनता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा की अगुआई एवं किया जा रहा भव्य स्वागत।

चार दिनों में यात्रा 24 पंचायत दो ब्लॉक सासन एवं हिर्रवाह का 90 प्रतिशत भाग को कवर करते हुए आज पांचवे दिन ब्लाक हिर्रवाह के शेष भाग तीन वार्डो वार्ड 43,44,45 एवं दो पंचायत कुशमहरा और हर्दी में खराब मौसम,भारी बारिश के बाद भी भारी जनसमर्थन के साथ यात्रा चलती रही जहा पर हजारों आम जनता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सह यात्रियों का जगह जगह पर स्वागत व सम्मान किए वही निम्न जगहों पर नुक्कड़ सभाएं हुई जो इस प्रकार रहा।

कृष्ण विहार नौगढ़ (बसोर बस्ती) रामकृपाल बसोर के घर के पास नुक्कड़ सभा, नौगढ़ रामगोपाल पाल पार्षद वार्ड क्रमांक -45 के द्वारा स्वागत एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन, तेलाई में कृष्णा प्रसाद शर्मा महासचिव, जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली (शहर) के द्वारा स्वागत, पचौर में नुक्कड़ सभा, हिर्रवाह डॉक्टर चौराहा के पास नुक्कड़ सभा एवं सह-यात्रियों के लिए भोजन धतूरा में स्वागत, कुशमहरा एवं हर्दी में नुक्कड़ सभा l

पंचायती क्षेत्र सहित नगर निगम में यात्रा को मिल रहा भारी जनसमर्थन भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों भ्रष्टाचारी बेरोजगारी विस्थापन की गलत नीतियों से जनता अक्रोशित है वही कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर भ्रष्ट भाजपा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए व्याकुल है l जनता परिवर्तन के पूरे मूड में है जनहितैषी सरकार कांग्रेस की सरकार बनना तय है।

उक्त अवसर पर शहर अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल भाजपा के जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथ लेते हुए बोले आज सिंगरौली के बदहाली भुखमरी बेरोजगारी का पूरा कारण भाजपा के जनप्रतिनिधि है एक अभी नगर निगम की जनप्रतिनिधि जो आम आदमी पार्टी की महापौर जो नगरवासियों को झांसे में डालकर झूठे सपने दिखाकर नगर वासियों को बर्बाद करने एवं लुटने का कार्य कर रही है l

आज सिंगरौली में स्थापित कंपनियों के सी एस आर का पूरा फंड दूसरे जिलों में जा रहा है जिसको तमाशबीन बनकर सिंगरौली के जनप्रतिनिधि देख रहे है साथ में लूट खसोट मचाए हुए है लेकिन जनता इनको अब समय आ गया है जवाब देगी l

जनाक्रोश सह यात्री जो पूरे यात्रा में चल रहे है जिसमे प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस श्रीमती शशिकला पांडेय रामकृपाल शाह उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय, कृष्णा प्रसाद साहू, शिव प्रसाद शर्मा कृष्णा शर्मा, मनोज दुबे, श्यामबिहारी नापित कृष्णा प्रसाद शाह, पार्षद अनिल वैश्य, कुन्दन पाण्डेय, रविचंद्र यादव, पार्षद बंतो कौर, पप्पू सिंह परिहार, पप्पू राय, बृजेंद्र शाह, रामगोपाल पाल, श्रवण वैश्य, हरिकमल वैश्य, श्यामविहारी नापित, सुरेश सिंह, रामकृपाल बसोर, रामसकल शर्मा, विमलेश कुशवाहा, असरफ अली सत्यनारायण बैंस इत्यादि l

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall