बरगवां पुलिस ने 120 शीशी कोडीन युक्त सिरफ के साथ शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार एक बोलेरो वाहन भी जप्त

Admin Posted on: 2022-11-03 15:58:00 Viewer: 230 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

बरगवां पुलिस ने 120 शीशी कोडीन युक्त सिरफ के साथ शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार एक बोलेरो वाहन भी जप्त codeine syrup

बरगवां पुलिस ने 120 शीशी कोडीन युक्त सिरफ के साथ शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार एक बोलेरो वाहन भी जप्त

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेंद्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में बरगवां थाना प्रभारी आर.पी. सिंह को बड़ी कामयाबी मिली जब नशा मुक्ति महा अभियान के तहत 120 सीसी कोडीन युक्त सिरफ के साथ तस्कर व बोलेरो वाहन को किया जप्त।
मिली जानकारी के अनुसार बरगवां पुलिस ने दिनांक 02/11/2022 को मुखविर की सूचना पर बनारस (उ.प्र.) से बरगवां तरफ भारी मात्रा मे कोडीन युक्त आनरेक्स सिरफ की खेप विक्री हेतु बोलेरो वाहन क्र.सी जी 04 एच जी 5340 से आने वाली है। सूचना पर रवाना होकर ग्राम कसर तिराहा में सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखबिर के बताये स्थान में संदेही वाहन का इंतजार किया गया, जो समय करीबन 3.40 बजे भोर में गोरबी तरफ से कसर बरगवां तरफ एक बोलेरो वाहन आता दिखाई दिया जिसे नाकाबन्दी कर रोक कर चेक किया गया तो बोलेरो में तीन व्यक्ति आरोपीगण प्रदीप व्दिवेदी पिता लवकेश व्दिवेदी उम्र 22 साल सा. पराई थाना चितरंगी जिला सिगरौली, नितिन तिवारी पिता नन्दकुमार तिवारी उम्र 19 साल सा. मयापुर थाना बहरी जिला सीधी एवं सत्यम शुक्ला पिता संजय शुक्ला उम्र 19 साल सा. दोराव थाना अमिलिया जिला सीधी के मिले।

जिनके कब्जे से बोलेरो वाहन में अवैध प्रतिबंधित कोडीन युक्त आनरेक्स सिरप 120 सीसी कीमती करीब 24,000 रूपये एवं बोलेरो वाहन क्रमांक सी जी 04 एच जी 5340 कुल किमती 50,0000 रूपये मिली। उक्त कोडीन सिरफ के सम्बध मे आरोपीयों से दस्तावेज चाहे गये जो नही होना बताने पर उक्त कोडीन युक्त सिरफ जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर थाना बरगवाँ मे अप. क्र. 754/2022 धारा 8/21, 22 एवं 5/13 ड्रग कंन्ट्रोल अधिनियम 1949 का पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार सुदा आरोपियो को आज जे.आर. पर स्पेशल न्यायाधीश महोदय बैढन पेश किया गया, जहाँ से जेल वारंट मे जिला जेल बैढन भेजा गया है ।
उपरोक्त रेड कार्यवाही में : थाना प्रभारी बरगवां निरीक्षक आर.पी. सिंह के नेतृत्व मे, उनि. मनोज सिंह, सउनि अनिल मिश्रा, प्र.आर. संजीत सिंह चौहान, प्र.आर. पंकज चतुर्वेदी, प्र. आर. राजकुमार विश्वकर्मा, प्र.आर. दीपनारायण का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall