Arvind Kejriwal Resignation: Kejriwal resigns from the post of Delhi CM, submits letter to the Lieutenant Governor
Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपना इस्तीफा उपराज्यपाल विनय सक्सेना को सौंप दिया। केजरीवाल, आतिशी और पूरी कैबिनेट के साथ एलजी दफ्तर पहुंचे और उन्होंने उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। इससे दो दिन पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस्तीफे का ऐलान किया था। केजरीवाल ने कहा था कि वह तब ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे, जब दिल्ली की जनता उन्हें चुनकर भेजेगी।
वहीं, आज हुई विधायक दल की बैठक में आतिशी को नेता चुन लिया गया। अरविंद केजरीवाल की जगह आम आदमी पार्टी की नेता और मंत्री आतिशी मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा, विधायक दल की बैठक में आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया है। विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगाई गई। अगले चुनाव होने तक दिल्ली के सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी जी को दी जा रही है। सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है।
अगले चुनाव तक आतिशी बनी रहेंगे मुख्यमंत्री
गोपाल राय ने कहा, मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक में आतिशी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने का फैसला किया है। चुनाव होने तक सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी पर होगी। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं। जब तक चुनाव नहीं हो जाते, दिल्ली की जनता केजरीवाल को विजयी घोषित नहीं कर दिया जाता, तब तक सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी के पास होगी ।
मुझे सीएम पद की बधाई मत दीजिए : आतिशी
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने के बाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अगर आज मैं किसी और पार्टी में होती, तो मुझे शायद चुनाव लड़ने के लिए भी टिकट नहीं मिलता। लेकिन, मुझे अरविंद केजरीवाल ने एक फर्स्ट टाइम पॉलिटिशियन होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री की कमान सौंपने का फैसला किया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, आप लोग मेहरबानी करके मुझे बधाई मत दीजिए। केजरीवाल मेरे गुरु हैं, उन्होंने मुझे विधायक, मंत्री और अब मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है, लेकिन आज मैं बहुत दुखी है कि मेरे बड़े भाई अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं।