Singrauli News : जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने ओबी से हुए नुकसान की कलेक्टर से की मांग

Rama Posted on: 2024-08-06 14:36:00 Viewer: 177 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने ओबी से हुए नुकसान की कलेक्टर से की मांग Singrauli News: District Congress Backward Class demands from the Collector for the loss caused by OB.

 

Singrauli News : कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि सिंगरौली में जब से रिलायंस कंपनी आई है तब से यहां पर उसका व्यवहार यहां का विस्थापितों के खिलाफ सौतेला ही रहा है जिस तरीके से अमलोरी बस्ती में रिलायंस माइंस का ओबी लोगों के घरों में घुसा था एक बहुत बड़ी जनहानि होने से बच गई लेकिन रिलायंस प्रबंधन के ऊपर जू तक नहीं रेंगा लेकिन अब इन पीड़ित परिवारों की लड़ाई अकेले की नहीं रह गई है इसकी लड़ाई हम जोर शोर से लड़ेंगे।जिसको लेकर आज कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के द्वारा इस मुद्दे पर कलेक्टर साहब से भी बात हुई और उन्होंने आश्वासन दिया कि इसका जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा। वहीं कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के द्वारा कुछ और मांगों को शामिल कर किया गया।

जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली के पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष सुदामा कुशवाहा ने कहा कि रिलायंस कंपनी का ओवर डस्ट बहकर अमलोरी बस्ती के लोगों को जनजीवन को इतना प्रभावित कर दिया है कि यहां का जीवन यापन करना नामुमकिन सा हो गया है यहां ओवर डंपिंग का मालवा घरों तथा खेतों में इस कदर घुस गया है कि इनका रास्ता भी बंद हो गया है जिसके वजह से ना तो यहां घर से निकालने के बाद ना ही घर के अंदर जा सकते हैं इन सब की समस्याओं को दूर करने के लिए यहां के प्रभावितों को विधवत भूअर्जन कर समस्त विस्थापन का लाभ दिलाया जाए।

इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे भास्कर मिश्रा , मुकेश शर्मा , सुरेंद्र साकेत , मीना जयसवाल, पूजा पांडेय , हुसैन हसन सिद्दीकी एवं अन्य कांग्रेस के तमाम नेता कार्यकर्ता।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall