Trending Now

Singrauli News : निगम है सतत प्रयत्नशील शहर के समग्र विकास के लिए: निगम आयुक्त

Rama Posted on: 2024-05-28 10:37:00 Viewer: 218 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : निगम है सतत प्रयत्नशील शहर के समग्र विकास के लिए: निगम आयुक्त Singrauli News: Corporation is continuously striving for the overall development of the city: Corporation Commissioner.


निगम द्वारा 5 जून से चलाया जाएगा पर्यावरण संरक्षण अभियान

Singrauli News : सिंगरौली। नगर पालिका निगम आयुक्त डीके शर्मा के द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे नगर के विकास कार्यों की समीक्षा कर सभी तकनीकी अधिकारी और कर्मचारी को निर्देशित किया कि निगम द्वारा जितने भी विकास कार्य पूर्ण किए गए है और जितने भी संविदाकार है जिनके पेमेंट पेंडिंग है उन सभी फाइल की पेमेंट रिपोर्ट अगली टीएल तक प्रस्तुत की जाए।

बढ़ते तापमान और गर्मी को देखते हुए पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए निगम आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी वार्ड प्रभारी अपने-अपने वार्ड में पेयजल की व्यवस्था को देखें और ये सुनिश्चित करें सभी वार्डों पे पानी की समुचित व्यवस्था हो। साथ ही विद्युत की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए के सभी वार्ड,सार्वजनिक स्थल और पार्कों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो और किसी भी जगह अनावश्यक स्ट्रीट लाइट चालू ना रहे।

इसके साथ ही निगम आयुक्त ने नगर की स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि घर-घर कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियां सभी वार्डो में समय पे पहुंचे इसके साथ ही नगर की प्रमुख बाजारों में लगी दुकानों में डस्टबिन रहे इसके लिए एक ‘स्वच्छता दल’ मॉनिटरिंग करे। इसके साथ ही दुकानदारों और व्यापारियों को समझाया जाए कि नगर को स्वच्छ बनाएं और समझाइश न मानने वालो पर चालानी कार्रवाई की जाए l

इसके साथ ही निगम आयुक्त द्वारा ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ की समीक्षा कर निर्देश दिए कि जिन चिन्हित जगह से अतिक्रमण हटाया गया उन चिन्हित जगहों पर निगम के ‘अतिक्रमण दल’ द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जाए।

इसके साथ ही आगामी 5 जून से 15 जून तक पर्यावरण और तालाब सौंदर्यीकरण से संबंधित कैंपियन का आयोजन निगम द्वारा किया जाएगा। जिसमें निगम के अधिकारी, कर्मचारी, सफाई मित्र,जनप्रतिनिधि, समाजसेवी,मीडियाकर्मी और बच्चे,युवा एवं समस्त नगर वासी श्रमदान कर अपना सहयोग दे सकते है। निगम आयुक्त ने पर्यावरण का महत्व बताते हुए कहा कि पर्यावरण के कारण ही पृथ्वी पर जीवन संभव है l

टीएल बैठक के उपरांत आयुक्त के साथ सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने पर्यावरण के बचाव और संरक्षण के लिए संयुक्त रूप से शपथ ली कि “हम पर्यावरण को बचाने के लिए पर्यावरण अनुकूल आदतों और व्यवहारों को अपने दैनिक जीवन में अपनाएंगे'’ l

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall