Trending Now

Singrauli News : विद्यालयों में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति रहेगी अनिवार्य, डीईओ का सख्त निर्देश

Rama Posted on: 2024-06-29 10:42:00 Viewer: 212 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : विद्यालयों में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति रहेगी अनिवार्य, डीईओ का सख्त निर्देश Singrauli News: 100% attendance of teachers will be mandatory in schools, strict instructions from DEO


विद्यालयों के मॉनिटरिंग के लिए चार टीमें करेंगी सतत भ्रमण, अवकाश व्हाट्सएप पर नहीं होगा मान्य

Singrauli News : सिंगरौली। विद्यालयों के बेहतर पठन पाठन को लेकर कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने कई आवश्यक कदम उठाते हुये जिले के सभी संकुल प्राचार्यों को एक दिशा निर्देश जारी किया है। डीईओ के जारी इस निदेश के बाद लापरवाह शिक्षको में हड़कंप मच गया है।

डीईओ दफ्तर के अनुसार नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 प्रारंभ हो चुका है। गुणवत्ता के सुधार तथा विद्यालय संचालन एवं निर्धारित समय सीमा में पाठ्यक्रम पूर्ण करने के लिए 1 जुलाई से पूरे जिले में मॉनिटरिंग के लिए 4 टीमें सतत भ्रमण पर रहेंगी। इस दौरान शासकीय विद्यालय प्रमुखों को डीईओ का यह भी निर्देश है कि विद्यालयों में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति, ई-अटेंडेंस सार्थक एप्प से मान्य होगी, किसी प्रकार का अवकाश अवकाश पंजी में दर्ज होना चाहिए। अवकाश के लिए आवेदन व्हाट्सएप पर मान्य नही किये जायेंगे । सक्षम अधिकारी से स्वीकृत होना अनिवार्य रहेगा। वही विद्यालयों में विद्यार्थियों की न्यूनतम उपस्थिति 80 प्रतिशत अनिवार्य होगी, सभी शिक्षकों की शिक्षक दैनंदनी भरी होनी चाहिए और प्राचार्य से चेक होनी चाहिए, शैक्षणिक कलेण्डर के अनुसार निर्धारित पाठ्यक्रम पूर्ण होना चाहिए, ब्रिज कोर्स का संचालन निर्धारित समय चक्र अनुसार होना चाहिए एवं बेसलाइन टेस्ट की कॉपियां दिखानी होगी। स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, विज्ञान चाहिए। साथ ही विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित होना चाहिए, शिक्षा पोर्टल पर शत प्रतिशत नामांकन एवं मैपिंग पूर्ण होनी चाहिए, स्थानीय शुल्क एवं बोर्ड परीक्षा के शुल्क का विवरण नोटिस बोर्ड पर लगा होना चाहिए तथा विद्यार्थियों से प्राप्त शुल्क विवरण पंजी एवं रसीद बुक निरीक्षण दल को दिखाना होगा, विद्यालय एवं विद्यालय परिसर स्वच्छ और सुंदर होना चाहिए ।

9वीं से 12वीं कक्षा की फीस तय

जिला शिक्षा कार्यालय सिंगरौली के सहायक समन्वयकआईटी सेल गुरू राजेन्द्र धर द्विवेदी ने बताया है कि कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्थानीय शुल्क लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के द्वारा तय किया गया है। जहां कक्षा 9वीं एवं 10वीं की फीस 530 एवं कक्षा 11वीं एवं 12वीं की 650 रूपये प्रति वर्ष शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा शुल्क के बारे में अन्य दिशा निर्देश दिये गये हैं।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall