Trending Now

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में सबसे कम उभ्र के तेज तर्रार उप निरीक्षक विकास सिंगौर

Rama Posted on: 2023-02-26 13:21:00 Viewer: 7,973 Comments: 0 Country: India City: Rewa

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में सबसे कम उभ्र के तेज तर्रार उप निरीक्षक विकास सिंगौर Madhya Pradesh: Vikas Singaur, the flamboyant sub-inspector of the lowest elevation in Madhya Pradesh

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में सबसे कम उभ्र के तेज तर्रार उप निरीक्षक विकास सिंगौर

Singrauli Mirror News: मध्य प्रदेश के रीवा जिला के हनुमना थाना के अंतर्गत हाटा चौकी में पदस्थ उप निरीक्षक विकास सिंगौर क्षेत्र के एक बहुचर्चित चेहरे के रूप मे जाने व पहचाने जाते हैं । उन्होंने हमेशा अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है । वे अपने छात्र जीवन से ही सभी क्षेत्रों में अग्रणी विद्यार्थी के रूप में जाने जाते थे । आज मध्य प्रदेश में सबसे कम उभ्र के तेज तर्रार उप निरीक्षक के रूप में उनकी पहचान है ।
SI विकास सिंगौर का जन्म 2 फरवरी 1997 को जबलपुर के पास हुआ था । उन्होंने जबलपुर में ही अपनी शिक्षा दीक्षा पूर्ण किया है , एवं इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिग पूर्ण कि है । आप हमेशा से सभी खेल एवं फ़िटनेस में विशेष रुचि रखते थे । इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने SI की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में एसआई की परीक्षा में अच्छी रैंक पाकर पुलिस विभाग में सेवा प्रारंभ की, और आज पुलिस विभाग के सबसे युवा अधिकारी के रूप में सेवा दे रहे हैं ।
रीवा जिले मे पदस्थापना दौरान उनि विकास सिगौर ने पूरे जोश के साथ कई बड़े-बड़े प्रकरणों में खुलासे भी करते आए हैं । आज कल के नये जमाने के साइबर अपराध जैसे हैकिंग, साइबर स्टॉकिंग ,फिशिंग आदि से सम्बंधित प्रकरणों को सुलझाने में भी इनका विशेष योगदान रहता है ।
विकास सिंगौर अक्सर नए नए तरीक़े से काम करने में काफी रुचि रखते हैं हाल ही में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रीवा में हुई परेड का नेतृत्व भी मिला था। देशभक्ति जनसेवा का बखूबी निर्वहन किया है एवं अपने विभाग व जनता के प्रति एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में आपकी छवि है । इनके हौसले देखकर युवा भी इनसे काफी लगाव रखते है तथा अनेक युवा उप निरीक्षक विकास सिंगौर को अपना आदर्श मानते हैं । सिंगौर के द्वारा अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार युवाओं को प्रेरित करते रहते है,युवा वर्ग भी उनसे अच्छा खासा प्रभावित होता होते है, शायद आज यही कारण है की उनके यूट्यूब चैनल में आज 1.45लाख सब्सक्राइबर है।
विकास सिंगौर अपनी पदस्थापना दौरान हमेशा से क्षेत्र में नशे के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते आए हैं और और अवैध नशे के व्यापार में अंकुश लगाए हैं साथ ही नशा मुक्ति को लेकर कई बड़े जागरूकता अभियानके द्वारा युवाओं को नशे से दूर करने का प्रयास किये है जिसके कारण आज युवाओं के पसंदीदा भी बन चुके हैं ।

विकास सिंगौर ने पहले ही प्रयास में अर्जित की सफलता

विकास सिंगौर जबलपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं विकास सिंगौर बचपन से ही प्रतिभाशाली व लगनशील थे उन्हें देश की सेवा करने का जज्बा था । हैरानी की बात यह है कि जिस एग्जाम को क्लियर करने के लिए लोग सालों जद्दोजहद करते हैं उसे उन्होंने अपने कठिन परिश्रम व लक्ष्य पाने के जुनून के चलते मात्र 20-21 वर्ष कि उम्र में पहले ही प्रयास में एक अच्छी रेंक के साथ सफलता हासिल कर लिया ।अब विकास सिंगौर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं। पुलिस में सेवा देने के साथ-साथ विकास सिंगौर अन्य युवाओं का मार्गदर्शन भी करते हैं ।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall