Indian Navy: भारका P8I विमान वरुण अभ्यास के लिए पहुंचा फ्रांस

Admin Posted on: 2024-09-03 15:39:00 Viewer: 132 Comments: 0 Country: France City: Paris

Indian Navy: भारका P8I विमान वरुण अभ्यास के लिए पहुंचा फ्रांस Indian Navy: India's P8I aircraft reached France for Varuna exercise

Indian Navy: भारका P8I विमान वरुण अभ्यास के लिए पहुंचा फ्रांस

Indian Navy: भारतीय नौसेना का पी-8 आई विमान फ्रांसीसी नौसेना के साथ अभ्यास वरुण के 22वें संस्करण में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंच चुका है। भारतीय नौसेना द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक भारतीय नौसेना के एलीज विमान तैनाती 63 साल बाद हुई है। भारत-फ्रांस के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास वरुण 2 से 4 सितंबर तक भूमध्य सागर में आयोजित की जाएगी।

सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि भारत-फ्रांस नौसेना अभ्यास में भारतीय नौसेना का P-8I विमान एयर बेस 125 इस्ट्रेस-ले ट्यूब पर उतरा, जो फ्रांसीसी नौसेना के साथ अभ्यास वरुण के 22वें संस्करण के लिए यूरोप में इसकी पहली तैनाती होगी।

नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि यह उन्नत सामरिक अभ्यास हमारी नौसेनाओं के बीच बढ़ते तालमेल और आपसी सम्मान को दिखाता है। बता दें कि भारतीय और फ्रांसीसी नौसेना के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 1993 में शुरू किया गया था। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि 2001 में इस अभ्यास का नाम का ‘वरुण’ कर दिया गया और तब से यह मजबूत भारत-फ्रांस रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों की पहचान बन गया है।

रक्षा मंत्रालय के द्वारा जारी सूचना के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों में इसका दायरा बढ़ता ही जा रहा है, यह अभ्यास एक-दूसरे की सर्वोत्तम प्रक्रियाओं से सीखने का अवसर प्रदान करता है। यह अभ्यास समुद्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा तथा दोनों नौसेनाओं के बीच परिचालन-स्तर की बातचीत की सुविधा भी प्रदान करेगा जो वैश्विक समुद्री कॉमन्स की सुरक्षा व स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए साझी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall