CUET: Online applications for CUET can now be made till March 30
Singrauli Mirror News: केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होने वाली साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-सीयूईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 30 मार्च तक किए जा सकेंगे। इसकी पूर्व निर्धारित समय-सीमा आज समाप्त हो रही थी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए के अनुसार, पहले किए जा चुके आवेदनों के विवरण में एक अप्रैल से तीन अप्रैल तक सुधार किए जा सकेंगे।
सीयूईटी में शामिल होने जा रहे विद्यार्थी अधिक सूचना के लिए वेबसाइट www.nta.ac.in और cuet.samarth.ac.in को देख सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन संबंधी किसी भी सहायता के लिए टेलीफोन नंबर – 0 1 1 – 4 0 7 5 9 0 0 0 और 6 9 2 2 7 7 0 0 पर भी संपर्क किया जा सकता है। विद्यार्थी ई-मेल आईडी [email protected] पर भी संपर्क कर सकते हैं।