Trending Now

नारी सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगी लाडली बहना योजनाः-विधायक

Rama Posted on: 2023-06-03 11:32:00 Viewer: 388 Comments: 0 Country: India City: Bhopal

नारी सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगी लाडली बहना योजनाः-विधायक Ladli Bahna Yojana will prove to be a milestone in women empowerment:- MLA

 

Ladli Bahna Yojana:  अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित समारोह में सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओ को स्वीकृती पंत्र का वितरण हर्षोउल्लास के साथ किया गया। विधायक श्री बैस ने समारोह में उपस्थित महिलाओ स्वीकृती पंत्र वितरित करते हुये कहा कि आगामी 10 जून को अपके भाई प्रदेश के चहेते मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वार एक हजार रूपये की पहली किस्त जारी की जायेगी। इसके लिए मै आप सबको बहुत बहुत बधाई देता हू। विधायक श्री बैस ने कहा कि नारी सशक्तिकरण में लाडली बहन योजना मील का पत्थर साबित होगी। अब बहनो को अपनी छोटी मोटी जरूरतो के लिए किसे आगे हाथ नही बड़ाना होंगा। उन्हे साल भर में 12 हजार रूपये उपहार स्वारूप मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये जायेग यह
उनका अधिकार भी है।

उन्होने स्वीकृति पत्र मिलने पर कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं को बधाई दी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र बहनों तक स्वीकृति पत्र घरों तक पहुँचाये जायेंगे। इसके लिये उन्हें दफ्तरों तक जाना नहीं पड़ेगा। उन्होने कहा कि आज महिलाओं को मिल रहे स्वीकृति पत्र इस बात के प्रमाण हैं कि उन्हें 10 जून को लाड़ली बहना योजना से एक हजार रुपए की राशि प्राप्त होगी। इस राशि से महिलाओं की तथा उनकी गृहस्थी की छोटी-मोटी आवश्यकताएं पूरी हो जाएंगी। इससे परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा। महिलाओं ने जिसकी कल्पना भी नहीं की थी ऐसा उपहार मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं को दिया है। जब लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की गई थी तो कई लोगों ने इसका मजाक उड़ाया था। इस योजना से प्रदेश की 49 लाख बेटियाँ लाभान्वित हुई हैं। इस योजना ने बेटियों के प्रति समाज और परिवार का दृष्टिकोण बदल दिया है। अब बेटी के जन्म में भी उत्सव होता है और उसे परिवार में बेटे के समान ही सम्मान प्राप्त है। मुख्यमंत्री जी ने बेटियों को तरक्की का अवसर देने के बाद उनकी माताओं के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की है।

विधायक श्री बैस ने कहा कि यह योजना महिलाओं के लिए विकास का बड़ा अवसर साबित होगी। गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार में घर गृहस्थी चलाने की जिम्मेदारी महिलाओं की ही रहती है। सीमित संसाधनों में कई बार उनकी छोटी-मोटी जरूरतें भी पूरी होना कठिन हो जाता है। लाड़ली बहना योजना से हर माह मिलने वाली एक हजार रुपए की राशि इस कठिनाई को दूर करेगी। अब घर की आवश्यकताओं, बच्चों की पढ़ाई, दवाई तथा अन्य कार्यों के लिए उन्हें मुखिया के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। इस राशि से बचत करके वे संकट में परिवार की मदद भी कर सकेंगी। मुख्यमंत्री जी ने अपनी बहनों को जो वचन दिया है आज वह पूरा हो रहा है। बहनों को आज स्वीकृति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। उन्हें 10 जून को एक हजार रुपए की राशि उनके बैंक खाते में दी जाएगी। महिलाएं इस राशि का उचित उपयोग करेंगी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह, पार्षद सीमा जयसवाल, राम नरेश शाह, उपायुक्त आर.पी बैस, समाजसेवी प्राची सिंह सहित लाडली बहने आम जन उपस्थित रहे।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall